पंजाब: सेना, एनडीआरएफ की टीम ने कपूरथला में बाढ़ प्रभावित गांवों से 300 लोगों को बचाया

पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद होशियारपुर, गुरदासपुर, रूपनगर और कपूरथला जिलों के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए. सेना और एनडीआरएफ के दलों ने बाढ़ग्रस्त गांवों से लगभग 300 लोगों को बचाया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

कपूरथला/गुरदासपुर: सेना और एनडीआरएफ के दलों ने बृहस्पतिवार को पंजाब के कपूरथला जिले में बाढ़ग्रस्त गांवों से लगभग 300 लोगों को बचाया. कपूरथला के उपायुक्त करनैल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना की छह टीमों ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए छह नावें लगाईं और निकाले गए सभी लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है.

भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते कुल 22 गांव प्रभावित हुए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि शुक्रवार तक स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि कुछ बाढ़ प्रभावित लोग अपने खेतों की देखभाल के लिए 'धूसी बंधों' (तटबंधों) के अंदर 'डेरों' में रह रहे हैं, जबकि लगभग 40 लोग अपने टूटे हुए घरों और अपने मवेशियों को छोड़ने के अनिच्छुक हैं.

इस सप्ताह पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद होशियारपुर, गुरदासपुर, रूपनगर और कपूरथला जिलों के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए. गुरदासपुर जिले के कुछ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य में सेना और एनडीआरएफ की टीमें भी मदद कर रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि जिले में चिकित्सा दलों को नावों से घरों में भेजा गया है ताकि तीन दिनों से अपने घरों में फंसे उन लोगों की जांच की जा सके और जो बाहर नहीं जाना चाहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctors की अटेंडेंस पर सख्त हुई सरकार, अब देनी होगी लोकेशन की जानकारी | NDTV India
Topics mentioned in this article