आम आदमी पार्टी (AAP)ने अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आठ और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 'आप' की ओर से उम्मीदवारों की यह छठी सूची गुरुवार को जारी की गई, इसके साथ ही पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 96 हो गई है. नई सूची के अनुसार अमरपाल सिंह श्री हरगोबिंदपुर से और जसबीर सिंह अमृतसर पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे. जीवनजोत कौर अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ेंगी. गौरतलब है कि वर्तमान में कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से विधायक हैं.
AAP की सूची के अनुसार गुरिंदर सिंह अमलोह से, नरिंदरपाल सिंह फाजिल्का , प्रीतपाल शर्मा गिद्दरबहा, सुखवीर सिंह मौर और मोहम्मद जमील-उर-रहमान मलेरकोटला से चुनाव लड़ेंगे.पंजाब विधानसभा में 117 सीटें हैं और इसका कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त होगा