पंजाब में आम आदमी क्लीनिक को व्हाट्सएप चैटबॉट से जोड़ने की शुरुआत, 200 नए क्‍लीनिक भी खुलेंगे

मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने 881 आम आदमी क्लीनिकों को व्हाट्सऐप चैटबॉट से जोड़ने की शुरुआत करते हुए कहा कि आम आदमी क्लीनिक देश का सबसे सफल स्वास्थ्य मॉडल बन रहा है, जहां मरीजों का संपूर्ण इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 200 और क्लीनिक शुरू करेगी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश में 200 और आम आदमी क्लीनिक खोलने का ऐलान किया है जिससे इलाज आसान होगा
  • प्रदेश में आम आदमी क्लीनिकों की संख्या बढ़कर 1081 हो जाएगी और इनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं
  • आम आदमी क्लीनिकों को व्हाट्सऐप चैटबॉट से जोड़ा जाएगा जिससे मरीज मोबाइल पर दवाओं और जांच रिपोर्ट देख सकेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश में 200 और आम आदमी क्लीनिक खोलने का ऐलान किया है, जिससे लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज न जाना पड़े. नए आम आदमी क्‍लीनिक खुलने के बाद प्रदेश में इन की कुल संख्‍या बढ़कर 1081 हो जाएगी. टैगोर थिएटर में आयोजित समारोह के दौरान 881 आम आदमी क्लीनिकों को व्हाट्सएप चैटबॉट से जोड़ने की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक देश का सबसे सफल स्वास्थ्य मॉडल बन रहा है, जहां मरीजों का संपूर्ण इलाज पूरी तरह मुफ्त किया जा रहा है.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 200 और क्लीनिक शुरू करेगी. वर्तमान में 565 क्लीनिक ग्रामीण क्षेत्रों में और 316 शहरी क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जहां पर रोजाना करीब 70 हजार मरीज आ रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि इन क्लीनिकों में आने वाले मरीजों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है, इसके बाद बुजुर्गों की, क्योंकि उन्हें अपने घर के नजदीक ही बेहतरीन मुफ्त इलाज मिल जाता है.

स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा: CM मान

इस दौरान सीएम ने आम आदमी क्लीनिकों को व्हाट्सऐप चैटबॉट से जोड़ने को स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि अब मरीज जब चाहें, अपनी दवाओं और जांच रिपोर्टों की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे. इससे स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. उन्होंने बताया कि करीब 90% पंजाबियों के पास स्मार्टफोन हैं, जिससे यह सुविधा उन्हें सीधे पहुंचाई जा सकती है.

पिछली सरकारों पर भी जमकर बरसे भगवंत मान

भगवंत मान ने ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना' के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ देने का उल्लेख करते हुए कहा कि पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जो अपने हर परिवार को इतनी बड़ी सीमा तक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगा. इस दौरान उन्‍होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकारों के घोषणापत्रों में स्वास्थ्य का जिक्र तक नहीं होता था.

Featured Video Of The Day
UAN activation Process: अब UMANG App से होगा UAN एक्टिवेट | जानें पूरा प्रोसेस | NDTV India
Topics mentioned in this article