पुणे: हिंजेवाड़ी में टेम्पो में लगी भीषण आग, चार लोगों की जलने से दर्दनाक मौत और कई घायल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंजेवाड़ी फेज-1 में ड्राइवर के पैरों के नीचे अचानक आग लग गई. तभी ड्राइवर और आगे का स्टाफ तुरंत नीचे उतर गया. हालांकि, पीछे का दरवाजा नहीं खुलने के कारण चार लोगों की जलकर मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुणे:

पुणे के हिंजेवाड़ी इलाके में एक टेम्पो में भीषण आग लग गई. टेम्पो में सवार चार लोगों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई. चारों लोग व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के कर्मचारी थे. इस टेम्पो में कंपनी के कुल 12 कर्मचारी यात्रा कर रहे थे. पूरा टेम्पो जलकर राख हो गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंजेवाड़ी फेज-1 में ड्राइवर के पैरों के नीचे अचानक आग लग गई. तभी ड्राइवर और आगे का स्टाफ तुरंत नीचे उतर गया. हालांकि, पीछे का दरवाजा नहीं खुलने के कारण चार लोगों की जलकर मौत हो गई.

घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dubai Crown Prince Sheikh Hamadan ने New Born Daughter का नाम रखा Hind! क्या है इसका मतलब और कहानी?