दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी गाने पर महिला ने किया बेली डांस, देख बौखलाई जनता, कहा- जेल भेजो इसे

दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर डांस करती एक महिला का वीडियो इन दिनों ऑनलाइन सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिस पर लोग जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला ने मेट्रो में किया ऐसा डांस, देखते ही भड़की पब्लिक, किए अजीबोगरीब कमेंट्स

दिल्ली मेट्रो 20 सालों से शहर की जीवन रेखा बनी हुई है और इसे राजधानी में सबसे सुविधाजनक साधन माना जाता है, लेकिन इन दिनों दिल्ली मेट्रो अजीबोगरीब वजहों से चर्चा में है. कभी बेतरतीब झगड़े तो कभी पब्लिकली कपल्स का रोमांस, कभी डांस रील और अजब-गजब ड्रेसिंग के कई वीडियोज ऑनलाइन सामने आए हैं, जिससे लोग दंग रह गए हैं. अब दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर डांस करती एक महिला का वीडियो ऑनलाइन सामने आए है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोग जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

मेट्रो में बेली डांस

वीडियो में महिला को ट्रेन में सवार कई यात्रियों के सामने थिरकते और बेली डांस करते देखा जा सकता है. महिला का डांस देख चुके लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. क्लिप में महिला मेट्रो के फर्श पर घुटनों के बल बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रही महिला की पहचान इंस्टाग्राम यूजर @manishadancer के रूप में की गई है. यह वीडियो उसके आधिकारिक हैंडल पर शेयर किया गया है.

यहां देखें वीडियो

क्लिप जो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी सामने आई हैं, वायरल हो गई हैं, जिसने बड़े पैमाने पर ध्यान आकर्षित किया है, जिस पर कमेंट्स की लहर दौड़ गई है. ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया और इसे दूसरे यात्रियों के परेशानी का कारण बताया. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस डांस को “अश्लील" करार दिया और तर्क दिया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऐसा व्यवहार बिल्कुल गलत है. उन्होंने अधिकारियों से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी अपील की.

एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि @OfficialDMRC के निर्देश काम नहीं कर रहे हैं. क्या हम वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति पर ₹10,000 का जुर्माना लगा सकते हैं? इससे यह बकवास बंद हो जाएगी." दूसरे ने लिखा, "क्या इसे रोकने का कोई कानूनी तरीका नहीं है? यात्रियों को इन चीजों से बहुत अजीब लगता है."

एक तीसरे यूजर ने सुझाव दिया, "@AshwiniVaishnaw को भी कड़े कानून लाने की जरूरत है और व्यक्तियों पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए." एक अन्य ने लिखा कि, ''इस महिला को अब आजीवन मेट्रो में बैन कर देना चाहिए.''

Advertisement

ये भी देखें- Chai Vs Coffee | सेहत की नज़र से किसे चुनते हैं आप। DemoCrazy With Tabish

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!