केरल में दो साल बाद स्कूल खुले, विद्यार्थियों का स्कूल में हुआ स्वागत

School Re-open In Kerala: देशभर में जहां स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं वहीं केरल में स्कूलों को काफी समय बाद खोला गया. कोरोना वायरस के कारण दो साल से ज्यादा वक्त तक बंद रहने के बाद समूचे केरल में बुधवार से स्कूलों को खोल दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केरल में स्कूल फिर से खुलें
नई दिल्ली:

School Re-open In Kerala: देशभर में जहां स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं वहीं केरल में स्कूलों को काफी समय बाद खोला गया है. कोरोना वायरस के कारण दो साल से ज्यादा वक्त तक बंद रहने के बाद समूचे केरल में बुधवार से स्कूलों को खोल दिया गया है. राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए सारे इंतज़ाम किए कि विद्यार्थियों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाए. केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने यहां कोझाकूतम में एक सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल का उद्घाटन किया जिसके साथ ही राज्यभर में स्कूल खुल गए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को तोहफे और मिठाइयां भी बांटीं. उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी विभिन्न जिलों में स्कूलों को फिर से खोलने के समारोह में हिस्सा लिया. विजयन ने कहा कि सरकार महामारी के कारण उपजी शिक्षा संबंधी चुनौतियों से निपट सकी लेकिन यह बच्चों के लिए बहुत मुश्किल समय था, क्योंकि वे घरों में कैद हो गए थे, अपने दोस्तों से दूर थे और दो साल तक बाहर खेलने नहीं जा सके थे.

उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए बाहरी गतिविधियों भी अहम हैं और महामारी की वजह से वे इस दौरान इनसे महरूम रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. स्कूल ने बच्चों को मास्क लगाना और टीकाकरण को जरूरी किया है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी