जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को दिया झटका, टी-20 मैच में 2 रन से दी मात
जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को दिया झटका, टी-20 मैच में 2 रन से दी मात
-
जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाजा ने 15 गेंद में तीन छक्कों के साथ 25 रन बनाए। उन्होंने धवन को एक और उनादकट को दो छक्के लगाए।
-
चामू चिभाभा ने 19 गेंद में 20 रन बनाए।
-
ऋषि धवन ने 4 ओवरों में 42 दिए और एक विकेट लिया।
-
एल्टन चिगुंबुरा ने 26 गेंद में नाबाद 54 रन की नाबाद पारी खेली।
-
रायुडू को चामू चिभाभा ने बोल्ड किया जबकि मनदीप भी इसी गेंदबाज का शिकार हुए जिनका कैच मुतोम्बोजी ने डाइव लगाकर लपका।
-
मनीष पांडे ने 35 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली।
-
टीम इंडिया को 6 गेंदों में 8 रन चाहिए थे लेकिन भारत लक्ष्य से 2 रन पीछे रह गया। अंतिम गेंद धोनी ने खेली लेकिन वह अपना जादू नहीं दिखा पाए। वह 17 गेंदों में 19 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। मेजबान टीम से मिले 171 रनों के लक्ष्य के जबाव में भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन ही बना सकी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement