कभी 100 किलो था इस एक्ट्रेस का वजन, मोटापे के चलते सुनने पड़े ताने

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान इन दिनों फिल्म 'अक्सर 2' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के गाने और ट्रेलर में जरीन काफी बोल्ड और सेक्सी अवतार में दिखाई दे रही हैं.

  • 30 साल की जरीन खान का जन्म 14 मई, 1987 को मुंबई में हुआ था. साल 2010 में उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया. यह फिल्म फ्लॉप रही. लेकिन सलमान खान की खोज होने की वजह से जरीन के चेहरे को लोगों ने कैटरीना कैफ से मिलता जुलता बताया.
    30 साल की जरीन खान का जन्म 14 मई, 1987 को मुंबई में हुआ था. साल 2010 में उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया. यह फिल्म फ्लॉप रही. लेकिन सलमान खान की खोज होने की वजह से जरीन के चेहरे को लोगों ने कैटरीना कैफ से मिलता जुलता बताया.
  • Advertisement
  • 'वीर' के बाद जरीन 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्मों में नजर आईं. लेकिन इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनने में नाकामयाब रहीं. फिल्म 'वीर' से सल्लू ने जरीन को बॉलीवुड का टिकट तो जरूर दिला दिया था, लेकिन जरीन को अब भी बड़ी कामयाबी की तलाश है.
    'वीर' के बाद जरीन 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्मों में नजर आईं. लेकिन इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनने में नाकामयाब रहीं. फिल्म 'वीर' से सल्लू ने जरीन को बॉलीवुड का टिकट तो जरूर दिला दिया था, लेकिन जरीन को अब भी बड़ी कामयाबी की तलाश है.
  • जरीन ने पिछले 6 सालो में 9 फिल्मों में काम किया. इसमें से 4 फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी है. 9 में एक तमिल और एक पंजाबी फिल्म भी शामिल है.
    जरीन ने पिछले 6 सालो में 9 फिल्मों में काम किया. इसमें से 4 फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी है. 9 में एक तमिल और एक पंजाबी फिल्म भी शामिल है.
  • जरीन ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तब उनका वजन काफी अधिक था. हालांकि, सलमान खान की सलाह के साथ उन्होंने वजन घटाया. एक पोस्ट के जरिए जरीन ने बताया था कि कभी उनका वजन 100 किलो हुआ करता था, लेकिन अब वे 60 किलो की हैं.
    जरीन ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तब उनका वजन काफी अधिक था. हालांकि, सलमान खान की सलाह के साथ उन्होंने वजन घटाया. एक पोस्ट के जरिए जरीन ने बताया था कि कभी उनका वजन 100 किलो हुआ करता था, लेकिन अब वे 60 किलो की हैं.
  • Advertisement
  • ओवरवेट होने की वजह से ग्लैमर इंडस्ट्री में आई परेशानियों के बारे में जरीन कहती हैं, "करियर की शुरुआत में दिक्कतें हुईं. सलमान खान के साथ मुझे ड्रीम डेब्यू जरूर मिला पर मेरा संघर्ष पहली फिल्‍म के बाद शुरू हुआ. मुझसे कहा गया कि मैं एक दूसरी सक्‍सेसफुल एक्‍ट्रेस की तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा वजन बहुत ज्‍यादा है."
    ओवरवेट होने की वजह से ग्लैमर इंडस्ट्री में आई परेशानियों के बारे में जरीन कहती हैं, "करियर की शुरुआत में दिक्कतें हुईं. सलमान खान के साथ मुझे ड्रीम डेब्यू जरूर मिला पर मेरा संघर्ष पहली फिल्‍म के बाद शुरू हुआ. मुझसे कहा गया कि मैं एक दूसरी सक्‍सेसफुल एक्‍ट्रेस की तरह दिखती हूं, लेकिन मेरा वजन बहुत ज्‍यादा है."
  • लोगों से मिली आलोचना पर जरीन कहती हैं, "मेरा वजन नेशनल इशू बन गया था. मुझे हर तरफ से आलोचना ही मिल रही थी. मैं कैसी दिखती हूं? कैसे कपड़े पहनती हूं? मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया था. मुझे पता था की अगर कही फोटो खिंच जाएगी तो सिर्फ आलोचना ही होगी. मैं डिप्रेस नहीं हो सकती थी. मैंने अपने आप को संभाला क्योंकि मुझपर घर की जिम्मेदारी थी."
    लोगों से मिली आलोचना पर जरीन कहती हैं, "मेरा वजन नेशनल इशू बन गया था. मुझे हर तरफ से आलोचना ही मिल रही थी. मैं कैसी दिखती हूं? कैसे कपड़े पहनती हूं? मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया था. मुझे पता था की अगर कही फोटो खिंच जाएगी तो सिर्फ आलोचना ही होगी. मैं डिप्रेस नहीं हो सकती थी. मैंने अपने आप को संभाला क्योंकि मुझपर घर की जिम्मेदारी थी."
  • जरीन खान जल्‍द ही फिल्‍म 'अक्‍सर 2' में नजर आने वाली हैं. निर्देशक अनंत महादेवन की यह फिल्‍म 17 नवंबर को रिलीज हो रही है. जरीन के अलावा फिल्म में गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला अहम किरदार में नजर आएंगे.
    जरीन खान जल्‍द ही फिल्‍म 'अक्‍सर 2' में नजर आने वाली हैं. निर्देशक अनंत महादेवन की यह फिल्‍म 17 नवंबर को रिलीज हो रही है. जरीन के अलावा फिल्म में गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला अहम किरदार में नजर आएंगे.
  • Advertisement