Yearender 2020, प्रीमियर लीग: लीवरपूल बना चैम्पियन, हैरी केन की 150-गोल क्लब में एंट्री
इस साल लीवरपूल 30 साल बात प्रीमियर लीग चैम्पियन बना था, वहीं हैरी केन ने 150-गोल क्लब में अपनी जगह बनाई.
-
कोरोनावायरस के कारण इस साल प्रीमियर लीग को 100 दिनों तक रोक दिया गया था.
-
26 जून को लीवरपूल 30 साल बाद चैम्पियन बन पाया. इसी दिन चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया था.
-
लीसेस्टर सिटी के जेमी वार्डी 2019-20 के टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 23 गोल दागे.
-
वहीं केविन डे ब्रूयन को प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया.
-
मैनचेस्टर सिटी की टीम इस सीजन में भले ही दूसरे नंबर पर रही हो, लेकिन उसने सबसे ज्यादा 102 गोल किए. वहीं चैम्पियन लीवरपूल ने 82 गोल दागे.
-
जुर्गेन क्लोप्प को मैनेजर ऑफ द सीजन चुना गया.
-
2020-21 सीजन की शुरुआत बिना दर्शकों के 12 सितंबर को हुई. इस मुकाबले में लीवरपूल ने जीत दर्ज करते हुए तालिका में लीड हासिल की.
-
हैरी केन ने वेस्ट ब्रोम के खिलाफ गोल मारकर क्लब इतिहास में 150 गोल मारने वाले क्लब में अपना नाम दर्ज किया.
-
दर्शकों को वापसी इस दिसंबर में हुई, जब वेस्ट ब्रोम और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच मुकाबला आयोजित हुआ.
-
टेबल टॉपर्स टॉटनहम हॉटस्पर इस साल के ईपीएल सीजन में लीवरपूल साउथैम्पटन और चेल्सी के साथ बहुत जबरदस्त और करीबी टक्कर में शामिल.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement