Yearender 2023: इन स्पेशल इवेंट्स ने दिखाई नए भारत की तस्वीर, दुनियाभर में हुई इनकी चर्चा
साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और इसे खत्म होने में बस अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. ये साल भारत के लिए बेहद खास रहा है. इस साल देश में कई बड़े इवेंट्स हुए हैं जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बने हैं.
-
'जी-20 शिखर सम्मेलन' की मेजबानी इस साल यानी 2023 में भारत ने की. जी-20 समिट में 'वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर' थीम के जरिए भारत ने दुनिया की आशाओं को नए पंख दिए और युद्ध की बजाय शांति-सौहार्द्र का संदेश भी दिया. फोटो: पीटीआई
-
संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को 'इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स' घोषित किया है. कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत ने श्री अन्न योजना की शुरुआत की. श्री अन्न योजना के जरिए मोटे अनाज को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया. फोटो: Pexels
-
अंतरिक्ष की दुनिया में भी इस साल भारत को बड़ी कामयाबी मिली. 'चंद्रयान-3' के जरिए चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग करने वाला पहला देश भारत बना. फोटो: एएनआई
-
इसके अलावा 'आदित्य-एल1' की सफलता के जरिए भारत ने एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया. आदित्य एल-1 का मकसद सूर्य के आसपास के वायुमंडल का अध्ययन करना है. X@ISRO
-
इस साल भारत में 'वर्ल्ड कप 2023' का भी आयोजन किया गया. भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल मैच में एंट्री ली थी. बेशक भारत इस साल वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने से चूक गया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. X@virendersehwag
-
इस साल भारत के सबसे बड़े ऑटो इवेंट 'ऑटो एक्सपो' का भी आयोजन हुआ. ये इवेंट हर दो साल पर होता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे 1 साल की देरी से आयोजित किया गया. इस इवेंट में कई स्टार्टअप कंपनियों ने हिस्सा लिया था. फोटो: एएनआई
-
साल 2023 में ही भारत को नया संसद भवन मिला, जिसकी चर्चा देश-विदेश में हुई. वहीं, पुराने संसद भवन को 'संविधान सदन' का नया नाम दिया गया. 971 करोड़ रुपए से तैयार नए संसद भवन में कुल 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है. फोटो: एएनआई
-
साल 2023 मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत दर्ज की और दक्षिणी राज्य में सत्ता में वापसी की. कई चुनावी असफलताओं के बाद यह जीत मुख्य विपक्ष के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी. फोटो: NDTV
Advertisement
Advertisement
Advertisement