ईद पर ये है ‘किंग खान' खाहरुख और ‘दबंग' सलमान का सलाम
देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया.
-
ऐसे में भला ईद मनाने में हमारे बॉलीवुड स्टार्स कैसे पीछे रह सकते हैं. -
ईद के समारोह के दौरान शाहरुख और उनके बेटे अबराम खान ने कुछ इस अंदाज में दी लोगों को ईद पर बधाई. फोटो: संतोष नागवेकर -
ईद पर शाहरुख और बेटे अबराम दोनों ही व्हाइट कुर्ते में नजर आए. फोटो: संतोष नागवेकर -
दूसरी तरफ दबंग खान ने भी अपने फैन्स को ईद की बधाई दी. फोटो: संतोष नागवेकर -
सलमान खान की पिछले शुक्रवार को ही फिल्म ‘ट्यूबलाइट' रिलीज हुई है. फोटो: संतोष नागवेकर
Advertisement
Advertisement