Year Ender 2024: इस साल जमकर गरजा यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन का बल्ला, एक नजर टॉप-5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर

  • साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में पांड्या ने न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्ले से भी योगदान देकर भारत की इस खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई है. हार्दिक ने इस साल 17 टी20 मैचों में 44.00 की औसत और 150.42 के स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं.
    साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में पांड्या ने न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्ले से भी योगदान देकर भारत की इस खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई है. हार्दिक ने इस साल 17 टी20 मैचों में 44.00 की औसत और 150.42 के स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं.
  • Advertisement
  • जिंदगी से लड़कर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी इस साल कुछ कमाल की पारियां खेली. इस साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए लो-स्कोरिंग मुकाबले में पंत ने 42 रन की जुझारू पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस साल उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 509 रन बनाएं हैं जबकि 10 टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 222 रन निकले हैं.
    जिंदगी से लड़कर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी इस साल कुछ कमाल की पारियां खेली. इस साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए लो-स्कोरिंग मुकाबले में पंत ने 42 रन की जुझारू पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस साल उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 509 रन बनाएं हैं जबकि 10 टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 222 रन निकले हैं.
  • तिलक वर्मा के बल्ले ने भी साल काफी आग उगली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में तिलक ने 2 बार 100 के आंकड़े को पार किया. इस दौरान उन्होंने 120 और 107 रन की नाबाद पारी खेली थी. किसी भी द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में लगातार दो शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
    तिलक वर्मा के बल्ले ने भी साल काफी आग उगली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में तिलक ने 2 बार 100 के आंकड़े को पार किया. इस दौरान उन्होंने 120 और 107 रन की नाबाद पारी खेली थी. किसी भी द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में लगातार दो शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
  • संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में एक साल के अंदर 3 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक जड़े थे. दिलचस्प बात यह है कि संजू के बल्ले से ये 3 शतक मात्र 5 पारियों में आएं हैं.
    संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में एक साल के अंदर 3 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक जड़े थे. दिलचस्प बात यह है कि संजू के बल्ले से ये 3 शतक मात्र 5 पारियों में आएं हैं.
  • Advertisement
  • भारतीय टीम के नए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस साल भारत से लेकर विदेशी धरती तक के मैदानों पर अपना जलवा बिखेरा है. जायसवाल ने साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1597 रन बनाए हैं. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 13 मैचों में 1304 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि टी20 इंटनेशनल में उन्होंने 8 मैचों में 293 रन बनाए हैं.
    भारतीय टीम के नए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस साल भारत से लेकर विदेशी धरती तक के मैदानों पर अपना जलवा बिखेरा है. जायसवाल ने साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1597 रन बनाए हैं. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 13 मैचों में 1304 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि टी20 इंटनेशनल में उन्होंने 8 मैचों में 293 रन बनाए हैं.