50 साल का हुआ दुनिया का पहला एटीएम, सोने में ढला...
दुनिया की इस पहली एटीएम मशीन ने हाल ही में मनाया है अपना 50वां बर्थडे.
-
साल पहले 27 जून 1967 में दुनिया की पहली एटीएम मशीन लंदन के एन्फ़ील्ड में बार्क्लेज़ बैंक की शाखा में स्थापित की गई थी.
-
इस मशीन के 50 साल पूरे होने पर बैंक ने इसे सोने का एटीएम बना दिया है.
-
बार्कलेज बैंक ने लोगों को पिन या खास चैक से पैसे नकद देने वाली पहली एटीएम मशीन बनाई.
-
लंदन के एनफील्ड में लगाई गई दुनिया की पहली एटीएम मशीन से सबसे पहले ब्रिटिश अभिनेता रेग वर्णय ने पैसों की निकासी की थी.
Advertisement
Advertisement