आखिरी बॉल तक चले मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया, देखें इस थ्रिलिंग मुकाबले की तस्वीरें
आखिरी बॉल तक चले मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया, देखें इस थ्रिलिंग मुकाबले की तस्वीरें
-
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने संभलकर खेलना शुरू किया। फोटो: एएफपी
-
रोहित (18) अंतिम गेंद पर बड़ी हिट लगाने के चक्कर में मिसटाइम कर गए और गेंद मिडलिकेट पर खड़े सब्बीर रहमान के हाथों में समा गई। सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर शिखर धवन भी शाकिब की गेंद पर चकमा खा गए और पगबाधा हो गए। उन्होंने 23 रनों का योगदान दिया।
-
अब पारी की जिम्मेदारी विराट कोहली और सुरेश रैना के कंधों पर थी।
-
विराट कोहली (24 गेंद पर 24 रन) को शुवागोतो ने बोल्ड किया।
-
बांग्लादेश ने मध्य के ओवरों में भी अपनी अनुशासित और सधी हुई गेंदबाजी जारी रखी।
-
बांग्लादेश की सधी गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया 20 ओवरों में 7 विकेट पर 146 रन ही बना सकी।
-
बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने सबसे अधिक 35 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दी।
-
मिथुन अली का कैच हार्दिक पांड्या ने लिया।
-
शाकिब अल हसन (15 गेंद पर 22 रन) और सब्बीर रहमान (15 गेंद पर 26 रन) ने पारी संभाली।
-
सब्बीर रहमान 26 रन पर आउट हुए। उन्हें रैना ने धोनी के हाथों स्टंप आउट करवाया।
-
मशरफे मुर्तजा का विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया।
-
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 11 रन बनाने थे। धोनी ने गेंद हार्दिक पांड्या के हाथों में थमाई।
-
दो चौके लगने के बावजूद पांड्या ने जबरदस्त वापसी की और बांग्लादेश के दो विकेट लेकर मैच फंसा दिया। अब आखिर गेंद पर बांग्लादेश को दो रन की जरूरत थी।
-
आखिर गेंद पर स्ट्राइकर शुवागत होम ने बाय के तौर पर रन लेने की कोशिश की, लेकिन धोनी ने चुस्ती दिखाते हुए स्ट्राइकिंग एंड पर मुस्तफिजुर को रनआउट कर दिया।
-
इस जीत के साथ भारत ने खुद को अंतिम-4 की दौड़ में बनाए रखा है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement