वर्ल्ड टी-20 : न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रहा भारत...
वर्ल्ड टी-20 : न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रहा भारत...
-
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 मार्च को खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत नाकामयाब रहा और न्यूज़ीलैंड से 47 रन से हार गया।
-
टॉस जितने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान काने विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि उनका यह निर्णय गलत साबित हो रहा है जब न्यूज़ीलैंड ने पहले ओवर में मार्टिन गुप्टिल का विकेट खोया और दूसरे ओवर में मुनरो आशीष नेहरा का शिकार बने, तब न्यूज़ीलैंड का स्कोर सिर्फ 13 रन था।
-
सुरेश रैना ने भी शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर पर 16 रन देकर एक विकेट लिया और एक रन आउट भी किया।
-
कोरी एंडरसन की कोशिश कामयाब रही। कोरी एंडरसन ने न्यूज़ीलैंड की पारी को संभालने की कोशिश की। जब एक तरफ विकेट गिर रहे था तब कोरी ने शानदार बैटिंग करते हुए 34 रन बनाए और न्यूज़ीलैंड के स्कोर को 126 रन पर पहुंचाया। लुक रोंची 21 रन पर नाबाद रहे।
-
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट लिए। बुमराह के सामने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज बेबस नज़र आ रहे थे।
-
भारत ने इस मैदान पर सिर्फ 79 रन बनाए जो भारत का टी-20 में सबसे कम स्कोर है।
-
न्यूज़ीलैंड की स्पिन बॉलिंग के सामने पूरी तरह फ्लॉप नज़र आ रहे थे भारत के बल्लेबाज।
-
धोनी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। धोनी, कोहली और आश्विन के अलावा कोई भी खिलाड़ी पांच से ज्यादा रन नहीं बना पाया।
-
विराट कोहली ने 23 रन की पारी खेली जबकि रविचंद्रन आश्विन ने 10 रन बनाये।
-
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक छोर पर विकेट बचाते हुए भारत को जिताने की कोशिश जरूर की लेकिन सफल नहीं हुए। भारत की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने धोनी का साथ नहीं दिया। धोनी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement