विश्‍व कप, अभ्यास मैच : भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से दी मात

भारत ने विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में मंगलवार को बांग्लादेश को 95 रनों से हरा दिया. सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (113) और लोकेश राहुल (108) की शतकीय पारियों के दम पर 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 359 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसे बांग्लादेश हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में 262 रनों पर ढेर हो गई.

  • कप्तान विराट कोहली (47) भी 83 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए. विजय शकंर (2) 102 के कुल स्कोर पर टीम के चौथे विकेट के तौर पर आउट हुए.
    कप्तान विराट कोहली (47) भी 83 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए. विजय शकंर (2) 102 के कुल स्कोर पर टीम के चौथे विकेट के तौर पर आउट हुए.
  • Advertisement
  • लोकेश राहुल ने 108 रन की बेहतरीन पारी खेली.
    लोकेश राहुल ने 108 रन की बेहतरीन पारी खेली.
  • महेंद्र सिंह धोनी ने 78 गेंदों पर 113 रन बनाए.
    महेंद्र सिंह धोनी ने 78 गेंदों पर 113 रन बनाए.
  • कुलदीप यादव (3/47) और युजवेंद्र चहल (3/55) ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया.
    कुलदीप यादव (3/47) और युजवेंद्र चहल (3/55) ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया.
  • Advertisement
  • 360 रन का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश की टीम 267 रन ही बना सकी.
    360 रन का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश की टीम 267 रन ही बना सकी.