World Cup 2019: रोहित शर्मा, विराट कोहली की बल्लेबाजी के सामने पाक पस्त, भारत की शानदार जीत

भारत ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूत किया.

  • रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 24 वां एकदिवसीय शतक बनाया, जबकि केएल राहुल (57) ने 137 रनों की शुरुआती साझेदारी के साथ दूसरा अर्धशतक लगाया. (सभी फोटो: AFP)
    रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 24 वां एकदिवसीय शतक बनाया, जबकि केएल राहुल (57) ने 137 रनों की शुरुआती साझेदारी के साथ दूसरा अर्धशतक लगाया. (सभी फोटो: AFP)
  • Advertisement
  • कप्तान विराट कोहली ने 65 गेंदों पर 77 रन बनाकर सबसे तेज 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, इस पारी के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
    कप्तान विराट कोहली ने 65 गेंदों पर 77 रन बनाकर सबसे तेज 11,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, इस पारी के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
  • हैमस्ट्रिंग के कारण भुवनेश्वर कुमार मैच से बाहर हो गए.
    हैमस्ट्रिंग के कारण भुवनेश्वर कुमार मैच से बाहर हो गए.
  • कुलदीप यादव (2/32) ने सेट बल्लेबाज फखर जमान (62) और बाबर आजम (48) को लगातार ओवरों में आउट कर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
    कुलदीप यादव (2/32) ने सेट बल्लेबाज फखर जमान (62) और बाबर आजम (48) को लगातार ओवरों में आउट कर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
  • Advertisement
  • पाकिस्तानी पारी 50 ओवर में 212/6 रन ही बना सकी. जो कि बारिश के कारण एडजस्ट किए गए टोटल से 89 रन कम था.
    पाकिस्तानी पारी 50 ओवर में 212/6 रन ही बना सकी. जो कि बारिश के कारण एडजस्ट किए गए टोटल से 89 रन कम था.