महिला टी20 विश्व कप: ओपनिंग मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया

भारतीय महिला टीम ने सिडनी में टी20 विश्व कप कैंपेन का आगाज़ ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर किया.

  • 16 साल की शेफाली वर्मा (15 गेंदों में 19 रन) ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई, जिसके दम पर  टीम ने महज 4 ओवर में 40 रन बना लिए. सभी तस्वीरें: एएफपी
    16 साल की शेफाली वर्मा (15 गेंदों में 19 रन) ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई, जिसके दम पर टीम ने महज 4 ओवर में 40 रन बना लिए. सभी तस्वीरें: एएफपी
  • Advertisement
  • ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने पावरप्ले के आख़िर में मैच को अपने पक्ष में करने की कोशिश की और जल्दी-जल्दी 3 विकेट झटके.
    ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने पावरप्ले के आख़िर में मैच को अपने पक्ष में करने की कोशिश की और जल्दी-जल्दी 3 विकेट झटके.
  • जेमिमा रोड्रिगेज (33 गेंदों में 26 रन) और दीप्ति शर्मा (46 गेंदों में 49 नबाद) ने चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की.
    जेमिमा रोड्रिगेज (33 गेंदों में 26 रन) और दीप्ति शर्मा (46 गेंदों में 49 नबाद) ने चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की.
  • एलिसा हेली (35 गेंदों में 51 रन) ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरुआती 10 ओवर में ही 3 विकटे झटक लिए.
    एलिसा हेली (35 गेंदों में 51 रन) ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरुआती 10 ओवर में ही 3 विकटे झटक लिए.
  • Advertisement
  • पूनम यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.
    पूनम यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.
  • पूनम यादव की शानदार गेंदबाज़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया 115 रन ही बना सकी, भारत ने ये मैच 17 रन से जीत लिया.
    पूनम यादव की शानदार गेंदबाज़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया 115 रन ही बना सकी, भारत ने ये मैच 17 रन से जीत लिया.