हमेशा याद रहेंगी... बेटियों की क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत की इंटरनेट पर सबसे वायरल तस्वीरें
                                        
                                        
                                            भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे विश्व कप में ऐतिहासिक जीत का पूरे देश भर में जश्न मनाया गया. प्रमुख खेल हस्तियों, राजनीतिक हस्तियों, कॉरपोरेट दिग्गजों, बॉलीवुड अभिनेताओं ने इसे एक निर्णायक क्षण बताया जो पूरी पीढ़ी को प्रेरित कर सकता है.
- 
                                               
 
                                                     भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल को जीतकर इतिहास रच दिया. महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर रोहित शर्मा तक भावुक हो उठे. - 
                                               
 
                                                     भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत का जश्न पूरे देश में धूमधाम से मना. हर कोई टीम इंडिया की तारीफ करता नहीं थक रहा. सोशल मीडिया पर टीम की लकी खिलाड़ी की फोटो भी वायरल हो रही है. - 
                                               
 
                                                     सोशल मीडिया पर एक और जो फोटो वायरल हो रही है उसमें हरमनप्रीत और मंधाना के साथ कोहली और रोहित की फोटो वायरल हो रही है. - 
                                               
 
                                                     वर्ल्ड कप जीतना किसी ख्वाब से कम नहीं होता और भारतीय महिलाओं ने यहीं सपना सच कर दिखाया. जेमिमा और मंधाना वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ - 
                                               
 
                                                     वर्ल्ड कप की इस जीत ने मौजूदा टीम से लेकर पूर्व महिला खिलाड़ियों तक को खुश कर दिया, जिन्होंने लंबे वक्त तक भारत के लिए शानदार खेल दिखाया. - 
                                               
 
                                                     सोशल मीडिया पर एक फोटो वो वायरल है जिसमें 2017 में भारत को वर्ल्ड कप में हार मिली थी, वहीं अब 2025 की विजेता बन टीम इंडिया ने सफलता की नई इबारत लिख दी है - 
                                               
 
                                                     यूं तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ये जीत कई मायनों में खास है लेकिन कप्तान हरमनप्रीत के लिए इस ट्रॉफी ने उनके सालों से अधूरे रहे ख्वाब को पूरा कर दिया - 
                                               
 
                                                     इस जीत में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ ने भी खास भूमिका निभाई, ट्रॉफी जीतने पर कोच अमोल मजूमदार खुशियां बांटती हुई महिला खिलाड़ी - 
                                               
 
                                                     वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जोरदार जश्न मनाया, होटल रूम में भी बिस्तर पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ टीम के कई खिलाड़ी 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement