दिसंबर महीने में गमलों में उगाने वाले 7 फूल

सर्दियों में कई खूबसूरत फूल आसानी से गमलों में उगाए जा सकते हैं. ये ठंडे मौसम में अच्छी तरह बढ़ते हैं और घर की बालकनी में खूबसूरत लगते हैं.

  • 1. पॉपी - अलग-अलग रंगों वाले ये फूल शानदार लगते हैं.
    1. पॉपी - अलग-अलग रंगों वाले ये फूल शानदार लगते हैं.
  • Advertisement
  • 2. गेंदा - ये पौधा एक नहीं बल्कि कई फूल देता है.
    2. गेंदा - ये पौधा एक नहीं बल्कि कई फूल देता है.
  • 3. गुलदाउदी - ये फूल काफी बड़ा और खूबसूरत लगता है.
    3. गुलदाउदी - ये फूल काफी बड़ा और खूबसूरत लगता है.
  • 4. पेटुनिया - ये फूल इतने रंगों में होते कि विश्वास करना मुश्किल होता है.
    4. पेटुनिया - ये फूल इतने रंगों में होते कि विश्वास करना मुश्किल होता है.
  • Advertisement
  • 5. पैंसी - ये देखने में गु्स्से वाले फूल लगें, लेकिन काफी खूबसूरत लगते हैं.
    5. पैंसी - ये देखने में गु्स्से वाले फूल लगें, लेकिन काफी खूबसूरत लगते हैं.
  • 6. डायन्थस - ड्यूल कलर में आने वाले ये फूल छोटे पौधों में भी आ जाते हैं.
    6. डायन्थस - ड्यूल कलर में आने वाले ये फूल छोटे पौधों में भी आ जाते हैं.
  • 7. स्नैपड्रैगन - ये फूल आपने बुके में देखें होंगे, लेकिन गमलों में भी कमाल लगते हैं.
    7. स्नैपड्रैगन - ये फूल आपने बुके में देखें होंगे, लेकिन गमलों में भी कमाल लगते हैं.
  • Advertisement
  • इसके अलावा स्वीट पी, कैलेंडुला, एस्टर और जेरेनियम भी ठंड को पसंद करते हैं और ज्यादा देखभाल भी नहीं मांगते.
    इसके अलावा स्वीट पी, कैलेंडुला, एस्टर और जेरेनियम भी ठंड को पसंद करते हैं और ज्यादा देखभाल भी नहीं मांगते.
  • इन्हें रोज़ की हल्की धूप, हल्की नमी वाली मिट्टी और समय-समय पर उर्वरक देने से ये तेजी से बढ़ते हैं और पूरी सर्दियां खिलते रहते हैं.
    इन्हें रोज़ की हल्की धूप, हल्की नमी वाली मिट्टी और समय-समय पर उर्वरक देने से ये तेजी से बढ़ते हैं और पूरी सर्दियां खिलते रहते हैं.