NDTV Khabar

ODI World Cup 2023: रद्द हो गई ओपनिंग सेरेमनी , इसको लेकर क्या है BCCI का स्टैंड

Updated: 05 अक्टूबर, 2023 06:10 PM

लगभग शुरू हो चुके World Cup 2023 को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ओपनिंग मैच से पहले आयोजित होने वाली ओपनिंग सेरेमनी इस बार रद्द हो गई है.

ODI World Cup 2023: रद्द हो गई ओपनिंग सेरेमनी , इसको लेकर क्या है BCCI का स्टैंड

वर्ल्ड कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर नया अपडेट आया है. इस अपडेट के मुताबिक, इस बार वर्ल्ड कप में कोई ओपनिंग सेरेमनी आयोजित नहीं की जाएगी. फोटो: AFP

ODI World Cup 2023: रद्द हो गई ओपनिंग सेरेमनी , इसको लेकर क्या है BCCI का स्टैंड

BCCI सूत्रों के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी का तो कोई प्लान ही नहीं था. लिहाजा इसे कैंसिल किए जाने का सवाल ही नहीं उठता. फोटो: AFP

ODI World Cup 2023: रद्द हो गई ओपनिंग सेरेमनी , इसको लेकर क्या है BCCI का स्टैंड

वर्ल्ड कप से पहले जहां ज्यादातर वॉर्म-अप मैच धुल चुके हैं, तो वहीं मुख्य राउंड के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होंगे. फोटो: AFP

ODI World Cup 2023: रद्द हो गई ओपनिंग सेरेमनी , इसको लेकर क्या है BCCI का स्टैंड

भारत ने आखिरी बार विश्व कप का आयोजन साल 2011 में किया था. और इसमें बांग्लादेश और श्रीलंका भी सहभागी थे. फोटो: AFP

ODI World Cup 2023: रद्द हो गई ओपनिंग सेरेमनी , इसको लेकर क्या है BCCI का स्टैंड

यह भी खबरें हैं कि 14 अक्टूबर को भारत-पाक मैच के पहले भी कुछ विशेष आयोजन हो सकते हैं. फोटो: AFP

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com