कौन हैं सोफी शाइन, शिखर धवन की होनी वाली दुल्हनिया, कपल ने किया इंगेजमेंट का ऐलान
शिखर धवन लंबे समय से सोफी शाइन को डेट कर रहे थे. पिछले साल हुई चैंपियंस ट्रॉफी और फिर दूसरे क्रिकेट के मैदान, पार्टियों और दोसतों के अलावा सोशल मीडिया पर ये जोड़ी लगातार धूम मचा रही है.
-
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई का ऐलान किया है. -
आयरलैंड की रहने वालीं सोफी प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और अबू धाबी में एक कंपनी में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट पर काम करती है. -
सोफी का जन्म जून 1990 में लिमरिक आयरलैंड में हुआ था. उन्होनें लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से मार्केटिंग और मैनेंजमेंट की डिग्री प्राप्त की है. -
उन्होंने अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में दूसरे उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है. -
वह दा वन स्पोर्ट्स की सीओओ के रूप में कार्य करती हैं और शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख हैं. -
रिपोर्ट्स के अनुसार, दुबई के एक रेस्तरां में दोनों पहली बार मिले थे. -
जब सोफी को 2024 में पंजाब किंग्स के मैचों और बाद में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखा गया तो अफवाहें उड़ीं. -
जून 2025 तक सोफी ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी. लेकिन धवन के जन्मदिन पर उन्होंने इसे सार्वजनिक किया. -
शिखर धवन और सोफी की जोड़ी सोशल मीडिया पर लगातार धूम मचा रही है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement