जब सलमान के 'हीरो' ने स्टेज पर मचाई धूम
                                        
                                        
                                            सलमान खान और उनके 'हीरो' आदित्य पंचोली और अतिया शेट्टी को हाल में टीवी पर डांस शो डांस प्लस में देखा गया। सूरज और अतिया, फिल्म हीरो के साथ बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं और सलमान खान इस फिल्म के सह-निर्माता हैं।
- 
                                               
 
                                                      - 
                                               
 
                                                     सूरज ने जहां सूट पहन रखा था वहीं अतिया ने दिव्या सेठ द्वारा डिजाइन किया हुआ चमकदार ड्रेस पहना हुआ था। - 
                                               
 
                                                     सलमान खान अपने खास कपड़े जिसमें वह अकसर दिखते हैं यानी जींस और टी-शर्ट में पहुंचे थे। - 
                                               
 
                                                     भाईजान सलमान खान ने शो के जज रेमो डिसूजा और मेंटर शक्ति मोहन के साथ एक फोटो पोज भी दिया। - 
                                               
 
                                                     यह भी साफ दिखाई दिया कि सभी कंटेस्टेंट ने सलमान खान को ध्यान में रखकर अपनी प्रस्तुति तैयार की थी। - 
                                               
 
                                                     एक परफॉर्मर के साथ कुछ हंसी के पल बिताते सूरज - 
                                               
 
                                                     हमेशा की तरह, यह सबसे उत्तम है... 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement