जानें इन दिनों कहां बिजी हैं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
                                        
                                        
                                            बॉलीवुड सितारों को अक्सर मुंबई में स्पॉट किया जाता है. इस बीच कैटरीना कैफ, विक्की कौशल समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को मुंबई में स्पॉट किया गया. देखें तस्वीरें...
- 
                                               
 
                                                     कैटरीना कैफ मुंबई में फिल्म निर्माता आरती शेट्टी के घर पहुंची. - 
                                               
 
                                                     इसके साथ ही आरती शेट्टी के घर के बाहर विक्की कौशल को भी स्पॉट किया गया. - 
                                               
 
                                                     इस बीच अजय देवगन और काजोल को अपनी आने वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन के दौरान देखा गया. - 
                                               
 
                                                     वहीं अनन्या पांडे पवन हंस एयरपोर्ट पर कैमरे के सामने पोज देते दिखीं. - 
                                               
 
                                                     इस दौरान ईशान खट्टर को भी वहां देखा गया. - 
                                               
 
                                                     वहीं तापसी पन्नू जुहू में एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट की गईं. 
Advertisement
                                                            Advertisement