तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुंची 'विराट सेना'
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए कप्तान विराट कोहली की 'टीम इंडिया' कोलंबो पहुंच गई है। अगले हफ्ते से मेजबान के साथ होगी भिड़ंत।
-
कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली। विराट पहली बार किसी पूरी सीरीज में कप्तानी करेंगे।
-
कोहली अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं और माना जा रहा है कि अगले हफ्ते से शुरू हो रही सीरीज में वे 5 गेंदबाजों से साथ उतरकर आक्रामक रणनीति अपना सकते हैं।
-
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का कहना है कि कोहली का आक्रामक खेल पूरी टीम पर सकारात्मक असर दिखा रहा है।
-
शिखर के ओपनिंग पार्टनर मुरली विजय इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण हालात में भी रन बनाए हैं।
-
युवा लोकेश राहुल डेंगू के कारण बांग्लादेश नहीं जा पाए थे। श्रीलंका में भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी।
-
रोहित शर्मा भी टीम के साथ सोमवार को कोलंबो पहुंचे। उनका कहना है कि टीम अब खराब प्रदर्शन के लिए और ज्यादा बहाने नहीं बना सकती है।
-
बांग्लादेश के खिलाफ लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हरभजन सिंह श्रीलंका में भी कोहली की युवा टीम को अपने अनुभव का लाभ पहुंचा सकते हैं।
-
उमेश यादव भी टीम के साथ श्रीलंका पहुंचे हैं। उमेश की तेज गेंदबाजी श्रीलंका की मजबूत बल्लेबाजी को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभा सकती है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement