18 साल का इंतजार हुआ खत्म तो विराट कोहली के आंखों से निकले आंसू
जीत तय होते ही विराट कोहली अपने आंसू पर काबू नहीं पा सके मैदान पर ही रोने लगे.
-
विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 18 साल की नाकामियों और निराशाओं को आखिरकार भुलाते हुए पंजाब किंग्स को मंगलवार को छह रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया. (फोटो क्रेडिट:X@IPL)
-
जीत तय होते ही विराट कोहली अपने आंसू पर काबू नहीं पा सके मैदान पर ही रोने लगे. (फोटो क्रेडिट:आईएएनएस)
-
वहीं बेंगलुरु ने जैसे ही पंजाब को 6 रन से हराया कोहली घुटने के बल बैठकर रो पड़े. उनके साथ ही 18 साल से 'ई साला कप नामडे' का मंत्र जप रहे आरसीबी के प्रशंसकों की आंखें भी नम हो गई. अब तक तीन बार फाइनल में मिली नाकामी की यादें भी खुशी के इन आंसुओं में धुंधली हो गई. (फोटो क्रेडिट:आईएएनएस)
-
बेंगलुरु की जीत के बाद कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से लगे लगकर मैदान पर ही रो पड़े. कोहली अपने इमोशन छुपा नहीं पा रहे थे. इस दौरान अनुष्का भी विराट पर प्यार लुटाती नजर आईं. (फोटो क्रेडिट:X@ImTanujSingh)
-
बेंगलुरु की जीत के बाद क्रिस गेल और डिविलियर्स विजेत टीम के साथ ट्रॉफी उठाते हुए नजर आए. (फोटो क्रेडिट:आईएएनएस)
-
आरसीबी की जीत के बाद कोहली को लगे लगकर जश्न बनाने लगे मयंक अग्रवाल. अग्रवाल इससे पहले जब आखिरी बार बेंगलुरु फाइनल में पहुंची थी तो टीम के साथ खिताब नहीं जीत पाए थे. (फोटो क्रेडिट:X@IPL)
-
बेंगलुरु के खिलाड़ियों की चेहरों की खुशी बता रही थी कि उन्होंने एक ट्रॉफी के लिए कितना इंजजार करना पड़ा है. (फोटो क्रेडिट:X@IPL)
-
खिताब जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ फोटो लेते चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (फोटो क्रेडिट:X@IPL)
-
18 साल के इंतजार के बाद जब बेंगलुरु चैंपियन बनी और पहली बार खिताब उठाया को जश्न बनना जरूरी था. (फोटो क्रेडिट:X@IPL)
-
जीत के बाद ट्रॉफी के साथ फैंस का अभिवादन करते विराट कोहली (फोटो क्रेडिट:आईएएनएस)
-
आरसीबी की जीत के बाद जब अपने दोस्त डिविलियर्स से गले मिले कोहली को दोनों दिग्गजों की आंखे नम थी. (फोटो क्रेडिट:आईएएनएस)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement