Bigg Boss 12: घर में हुई विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की एंट्री
                                        
                                        
                                            'बिग बॉस 12' में दिग्गजों की एंट्री होने जा रही है. दीवाली धमाके के तौर पर 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता शो में एंट्री करने जा रहे हैं.
- 
                                               
 
                                                     बिग बॉस में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता के साथ शिल्पा शिंदे की एंट्री धमाकेदार रही. शिल्पा और विकास की सरप्राइज एंट्री से घर के सदस्य हैरान रह गए. विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे न सिर्फ घर के सदस्यों के साथ दीवाली मनाएंगे बल्कि कई तरह के फन टास्क भी करने वाले हैं. - 
                                               
 
                                                     घर को दो हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें एक की कप्तान शिल्पा शिंदे दूसरे के कप्तान विकास बने हैं - 
                                               
 
                                                     विकास और शिल्पा को घर के सदस्यों को अपनी टीम में आने के लिए ललचाना होगा. दोनों को कई तरह के जतन करने होंगे और घर के सदस्यों को टीम में लाना होगा. - 
                                               
 
                                                     बिग बॉस 12 के सदस्य शिल्पा या विकास में से किसे चुनते हैं ये उनके पर निर्भर रहा. यही नहीं घर के सदस्यों के लिए दीवाली मेले का भी आयोजन होगा, जिसमें मास्टर शेफ उनके लिए कुकिंग करेंगे और जादूगर अपना हुनर दिखाएगा तो डांसर मूड में चार चांद लगाएंगे. - 
                                               
 
                                                     बिग बॉस में एंट्री पर शिल्पा शिंदे ने कहा, बिग बॉस मेरे लिए घर जैसा है. इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है और यहां वापसी पर मुझे बेहद खुशी है. - 
                                               
 
                                                     शिल्पा और विकास के घर में आते ही बिग बॉस कें कंटेस्टेंट में नया जोश देखने को मिलेगा. - 
                                               
 
                                                     विकास गुप्ता ने बिग बॉस में एंट्री को लेकर कहा, "मैं पहले भी घर में जा चुका हूं और कंटेस्टेंट से मिल चुका हूं. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement