अयोध्या एयरपोर्ट का शानदार है नजारा, 30 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 5 जनवरी से होगा शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में श्रीराम हवाईअड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.

  • अयोध्या में हवाईअड्डे के उद्घाटन के अलावा गणतंत्र दिवस और 22 जनवरी, 2024 को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं मंदिर के उद्घाटन को भी ध्यान में रखकर निगरानी बढ़ाई गई है. फोटो: एएनआई
    अयोध्या में हवाईअड्डे के उद्घाटन के अलावा गणतंत्र दिवस और 22 जनवरी, 2024 को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं मंदिर के उद्घाटन को भी ध्यान में रखकर निगरानी बढ़ाई गई है. फोटो: एएनआई
  • Advertisement
  • इस एयरपोर्ट की क्षमता 750 से अधिक यात्रियों की होगी और हर घंटे चार विमानों की आवाजाही होगी.फोटो: एएनआई
    इस एयरपोर्ट की क्षमता 750 से अधिक यात्रियों की होगी और हर घंटे चार विमानों की आवाजाही होगी.फोटो: एएनआई
  • एयरपोर्ट के अंदर भगवान राम की लीलाओं से जुड़ी तस्‍वीरें लगाई जा रही हैं. यह एयरपोर्ट डे और नाइट ऑपरेशन के साथ-साथ 550 मीटर से अधिक की कम विजिबिलिटी की स्थिति के दौरान चालू रहेगा. फोटो: पीटीआई
    एयरपोर्ट के अंदर भगवान राम की लीलाओं से जुड़ी तस्‍वीरें लगाई जा रही हैं. यह एयरपोर्ट डे और नाइट ऑपरेशन के साथ-साथ 550 मीटर से अधिक की कम विजिबिलिटी की स्थिति के दौरान चालू रहेगा. फोटो: पीटीआई
  • टर्मिनल की छत को सपोर्ट देने वाले मेगा कॉलम रामायण के विभिन्‍न 'कांड' (प्रमुख घटनाओं) का प्रतीक बताए जा रहे हैं. फोटो: पीटीआई
    टर्मिनल की छत को सपोर्ट देने वाले मेगा कॉलम रामायण के विभिन्‍न 'कांड' (प्रमुख घटनाओं) का प्रतीक बताए जा रहे हैं. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement
  • यह एयरपोर्ट अयोध्या की समृद्ध संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं को दर्शाएगा. एयरपोर्ट में 2200 मीटर लंबा रनवे, एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट्स (एजीएल) बुनियादी ढांचा, डॉपलर वेरी हाई-फ़्रीक्वेंसी ओमनी रेंज (डीवीओआर), और एक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) की सुविधाएं हैं. फोटो: पीटीआई
    यह एयरपोर्ट अयोध्या की समृद्ध संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं को दर्शाएगा. एयरपोर्ट में 2200 मीटर लंबा रनवे, एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट्स (एजीएल) बुनियादी ढांचा, डॉपलर वेरी हाई-फ़्रीक्वेंसी ओमनी रेंज (डीवीओआर), और एक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) की सुविधाएं हैं. फोटो: पीटीआई