वास्‍तु: घर की सजावट के लिए नकली फूल और पौधे लगाए या नहीं

कई लोग घर सजाने के लिए नकली फूल और पौधे घर में लगाते हैं. वास्‍तु के अनुसार इन्‍हें लगाना चाहिए या नहीं, जानें.

  • अक्‍सर लोग नकली फूलों और पौधों से घर को सजाते हैं. Pic Credit- Pexels
    अक्‍सर लोग नकली फूलों और पौधों से घर को सजाते हैं. Pic Credit- Pexels
  • Advertisement
  • पर क्‍या वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार ऐसा करना शुभ है अथवा नहीं, जानें. Pic Credit- Pexels
    पर क्‍या वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार ऐसा करना शुभ है अथवा नहीं, जानें. Pic Credit- Pexels
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नकली फूलों और पौधों को लगाना शुभ नहीं माना गया है.  Pic Credit- Pexels
    वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नकली फूलों और पौधों को लगाना शुभ नहीं माना गया है. Pic Credit- Pexels
  • वास्‍तु के अनुसार, नकली फूल-पौधों पर जल्‍दी ही धूल और गंदगी जम जाती है, जिससे घर में नेगेटिव‍िटी बढ़ सकती है. Pic Credit- Pexels
    वास्‍तु के अनुसार, नकली फूल-पौधों पर जल्‍दी ही धूल और गंदगी जम जाती है, जिससे घर में नेगेटिव‍िटी बढ़ सकती है. Pic Credit- Pexels
  • Advertisement
  • साथ ही इससे घर के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ सकते हैं.  Pic Credit- Pexels
    साथ ही इससे घर के सदस्यों के बीच तनाव बढ़ सकते हैं. Pic Credit- Pexels
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर को सजाने के लिए असली फूल-पौधों का प्रयोग करना शुभ होता है.  Pic Credit- Pexels
    वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर को सजाने के लिए असली फूल-पौधों का प्रयोग करना शुभ होता है. Pic Credit- Pexels
  • असली फूलों के प्रयोग से घर में सुगंध बनी रहती है जो बहुत शुभ मानी गई है. Pic Credit- Pexels
    असली फूलों के प्रयोग से घर में सुगंध बनी रहती है जो बहुत शुभ मानी गई है. Pic Credit- Pexels
  • Advertisement
  • घर में अगर असली पौधे या फूल लगे हैं तो इस बात का ध्‍यान रखें कि वे मुरझाए नहीं. मुरझे फूल घर में नहीं रखने चाहिए. Pic Credit- Pexels
    घर में अगर असली पौधे या फूल लगे हैं तो इस बात का ध्‍यान रखें कि वे मुरझाए नहीं. मुरझे फूल घर में नहीं रखने चाहिए. Pic Credit- Pexels