Election Results 2019: वाराणसी में नरेंद्र मोदी को बड़ी बढ़त, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की वोटों की गिनती में अब तक मिल रहे रुझानों में एनडीए लगभग 2014 के प्रदर्शन के करीब पहुंच रही है. बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. शुरुआती रुझानों से ही बीजेपी देशभर में बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस पीछे चल रही है. वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रतिद्वंद्वी उम्‍मीदवारों से आगे चल रहे हैं. यूपी की हाई प्रोफाईल सीट वाराणसी से पीएम मोदी आगे चल रहे हैं जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

  • वाराणसी में चुनाव अंतिम चरण यानी सातवें चरण में हुआ था. यहां मतदाताओं की संख्या 18.54 लाख है.
    वाराणसी में चुनाव अंतिम चरण यानी सातवें चरण में हुआ था. यहां मतदाताओं की संख्या 18.54 लाख है.
  • Advertisement
  • वाराणसी में पीएम मोदी के अलावा 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.
    वाराणसी में पीएम मोदी के अलावा 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.
  • वाराणसी एक हाई प्रोफाईल सीट है.
    वाराणसी एक हाई प्रोफाईल सीट है.
  • नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में एक विशाल रोड शो किया था.
    नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में एक विशाल रोड शो किया था.
  • Advertisement