Uttarkashi Tunnel Rescue: 17 दिन से टनल में फंसे 41 मज़दूर 400 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाले गए
उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है. आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है. बाहर निकलकर आए मज़दूरों को एम्बुलेंस के ज़रिए सीधा चिन्यालीसौड़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाएगा. उन्हें वहां डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा.
-
उत्तराखंड की उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को आखिकार रेस्क्यू कर लिया गया.
-
बाहर निकलकर आए मज़दूरों को एम्बुलेंस के ज़रिए सीधा चिन्यालीसौड़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाएगा. उन्हें वहां डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा.
-
मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) साइट पर मौजूद रहे.
-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड) ने बाहर निकाले गए मजदूरों से मुलाकात की और उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
-
टनल से बाहर निकलकर मजदूरों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. मजदूरों के परिवार भी खुशी से झूम उठे. ये सभी मजदूर 12 नवंबर यानी दिवाली वाली सुबह से टनल में फंसे थे.
-
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को फोन कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अंदर फंसे मजदूरों की सुरक्षा के साथ-साथ बाहर राहत कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए.
Advertisement
Advertisement