यूपी विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण में दिग्गजों ने डाला वोट, देखिए तस्वीरें
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जमकर मतदान हुआ. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. इस बीच पोलिंग बूथों पर कई दिग्गज नेताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
-
समाजवादी पार्टी मुखिया और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वोट डालने के बाद मीडिया को संबोधित किया.
-
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने भी अपना वोट डाला. उन्होंने लखनऊ के शेरवुड एकेडमी में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
-
मुलायम सिंह यादव के भाई रामगोपाल यादव ने भी वोट डाला. उन्होंने कहा कि पार्टी और परिवार में सब ठीक है.
-
मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम सिंह ने सैफई में वोट डाला.
-
लखनऊ की कैंट सीट से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव को सीधी टक्कर दे रहीं कांग्रेस से बीजेपी में आईं रीता बहुगुणा जोशी ने कहा- ''वो (अखिलेश यादव) अगर काम करते तो पूरे परिवार को नहीं उतरना पड़ता. मैंने क्षेत्र में काम किया, हमारी जीत होगी.''
-
समाजवादी पार्टी के नेता नितिन अग्रवाल ने भी वोट डाला. पार्टी ने उन्हें एक बार फिर हरदोई सीट से टिकट दिया है. नितिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे हैं.
-
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सुबह अपना वोट डाला और मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीएसपी राज्य में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
-
राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी के प्रत्याशी पंकज सिंह ने लखनऊ में मतदान किया.
-
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपना वोट डाला.
-
वोट डालने के राजनाथ ने कहा कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सूबे की सत्ता में आएगी.
-
तीसरे चरण में कुल 826 प्रत्याशी हैं. कुल 2.41 करोड़ मतदाताओं को उनके भाग्य का फैसला करना है. मतदाताओं में 1.10 करोड़ महिलाएं हैं.
-
इस चरण में वोटिंग के लिए 25,603 मतदान बूथ बनाए गए हैं. सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार हैदरगढ (बाराबंकी) में हैं. लखनऊ पश्चिम और मध्य में 17-17 उम्मीदवार हैं.ऑ
-
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने लखनऊ में वोट डाला.
-
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव में मतदान किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement