तस्वीरों में यूपी विधानसभा चुनावों का 5वें चरण का मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पांचवें चरण में नेपाल से लगे तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 51 सीटों पर वोट डाले गए.

  • यूपी चुनावों में मतदान का 5वां दौर समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए बहुत अहम है.
    यूपी चुनावों में मतदान का 5वां दौर समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए बहुत अहम है.
  • Advertisement
  • जिन 51 सीटों पर मतदान हुआ, साल 2012 में उनमें से 37 सीटें सपा ने जीती थीं.
    जिन 51 सीटों पर मतदान हुआ, साल 2012 में उनमें से 37 सीटें सपा ने जीती थीं.
  • अयोध्या में पोलिंग बूथों पर सुबह-सुबह वोटर मतदान के लिए उमड़ पड़े. यह सीट हमेशा से काफी अहम मानी जाती रही है.
    अयोध्या में पोलिंग बूथों पर सुबह-सुबह वोटर मतदान के लिए उमड़ पड़े. यह सीट हमेशा से काफी अहम मानी जाती रही है.
  • पांचवें चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं.
    पांचवें चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं.
  • Advertisement
  • पांचवें चरण में 40 महिलाओं समेत कुल 607 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
    पांचवें चरण में 40 महिलाओं समेत कुल 607 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
  • चुनावों के समय लुभावने वादों की बौछार और फिर चुनाव होते ही गायब हो जाने वाले नेताओं का सबक सीखाने के मकसद से अमेठी के परसौली गांव के लोगों ने चुनावों का ही बहिष्कार कर दिया है. परसौली गांव में करीब एक हज़ार मतदाताओं में से कोई भी वोट डालने नहीं गया.
    चुनावों के समय लुभावने वादों की बौछार और फिर चुनाव होते ही गायब हो जाने वाले नेताओं का सबक सीखाने के मकसद से अमेठी के परसौली गांव के लोगों ने चुनावों का ही बहिष्कार कर दिया है. परसौली गांव में करीब एक हज़ार मतदाताओं में से कोई भी वोट डालने नहीं गया.