महिलाओं को सशक्त करने के लिए उषा सिलाई स्कूल ने उठाए ये कदम
उषा सिलाई स्कूल देशभर में महिलाओं की मदद करने के अलावा उन्हें सशक्त करने के लिए कदम उठा रहा है. उसमें उसका सीआरपीएफ व अन्य बड़े संस्थानों के साथ जुड़ना भी शामिल है. उषा सिलाई स्कूल ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राजस्थान और पंजाब में सीआरपीएफ की मदद ली है. इतना ही नहीं इस संस्थान ने स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (एसाईडीबीआई) के साथ हिमालच प्रदेश में हाथ मिलाया हुआ है.
-
हिमालच में उषा और एसाईडीबीआई मिलकर महिलाओं के लिए स्कूल चला रहे हैं और उन्होंने यहां अपनी मुहिम का नाम 'मिशन स्वावलंबन' रखा हुआ है.
-
हिमालच के हमीरपुर में स्थापित इस स्कूल ने कोरोना काल में कई महिलाओं की मदद की और उन्हें सशक्त बनाया.
-
उषा उन अधिक महिलाओं तक पहुंचने की दिशा में भी काम कर रही है, जिन्हें सीआरपीएफ के परिवार कल्याण संघ के साथ भागीदारी की जरूरत है. इस साझेदारी के तहत महिलाओं को सिलाई के प्रशिक्षत करना मुख्य उद्देश्य है.
-
इस योजना के तहत जो पति देश की रक्षा में अहम रोल निभा रहे हैं, उनकी पत्नियों को सशक्त करने के लिए सीआरपीएफ और उषा सिलाई स्कूल इस बेहतरीन मुहिम को जोर शोर से बढ़ा रहे हैं.
-
जलंधर में सीआरपीएफ के कैंप में स्थापित सिलाई स्कूल के मुताबिक ये मुहिम न सिर्फ महिलाओं को बिजी रखती है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी मजबूत बना रही है.
Advertisement
Advertisement