जमैका के स्प्रिंटर उसैन बोल्ट ने वर्ल्ड एथलेटिक्स की 200 मीटर रेस में जीता गोल्ड
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बीजिंग में जमैका के एथलीट उसैन बोल्ट ने 200 मीटर की रेस आसानी से जीत ली।
-
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बीजिंग में जमैका के एथलीट उसैन बोल्ट ने 200 मीटर की रेस आसानी से जीत ली।
-
जस्टिन गैटलिन शुरुआत में बोल्ट से आगे जरूर दिखाई दिए, लेकिन बोल्ट ने जोरदार वापसी करते हुए यह रेस जीत ली। जस्टिन गैटलिन 0.19 सेकेंड से पीछे रह गए।
-
बोल्ट ने 19.55 सेकंड में यह रेस पूरी की। 200 मीटर दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बोल्ट के ही नाम है। उन्होंने 2009 के बर्लिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 19.19 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
-
बीजिंग वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बोल्ट ने 100 मीटर की रेस भी जीती थी। उन्होंने बीजिंग में ये रेस 9.79 सेकंड में रेस जीती थी।
-
100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में उसैन बोल्ट की बादशाहत को कोई ख़तरा नहीं दिख रहा है।
Advertisement
Advertisement