वर्ल्ड कप 2019: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने जारी रखा अपना विजय क्रम
                                        
                                        
                                            भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में 125 रनों के विशाल अंतर से मात देकर आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने विजय क्रम को जारी रखा है; भारत की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है जबकि उसका एक बारिश के कारण रद्द हो गया था.
- 
                                               
 
                                                     रोहित शर्मा जल्द ही आउट हो गए. रोहित के जाने के बाद कोहली और राहुल ने 67 रन जोड़े थे लेकिन राहुल अपने पचास रन पूरे नहीं कर सके. उन्होंने 64 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए. फोटो: एएफपी - 
                                               
 
                                                     भारत ने पहले खराब स्थिति से निकलते हुए कप्तान विराट कोहली (72) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 56) की पारियों के दम पर धीमी विकेट पर 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. फोटो: एएफपी - 
                                               
 
                                                     72 रन की पारी के दौरान विराट ने इंटरनैशनल क्रिकेट में 20,000 रन भी पूरे किए. फोटो: एएफपी - 
                                               
 
                                                     अपनी नाबाद पारी में धोनी ने 61 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा दो छक्के मारे. फोटो: एएफपी - 
                                               
 
                                                     विराट कोहली ने 72 और महेंद्र सिंह धोनी ने 56 रन बनाए. फोटो: एएफपी - 
                                               
 
                                                     भारत की ओर से गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए. फोटो: एएफपी - 
                                               
 
                                                     भारत ने विंडीज को 34.2 ओवरों में 143 रनों पर ढेर कर जीत हासिल की. फोटो: एएफपी 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement