देखिए ट्विंकल, जैकलीन और मलाइका का शानदार 'समर लुक'

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे एक्ट्रेस कूल लुक में नज़र आने लगी हैं. ट्विंकल, जैकली और मलाइका भी ऐसे ही शानदार लुक में स्पॉट की गईं.

  • ट्विंकल खन्ना ने अपने दोस्त अनु दीवान के साथ मंगलवार को मुंबई के बेउरूट में लंच के दौरान दिखीं. फोटो: वरिंदर चावला.
    ट्विंकल खन्ना ने अपने दोस्त अनु दीवान के साथ मंगलवार को मुंबई के बेउरूट में लंच के दौरान दिखीं. फोटो: वरिंदर चावला.
  • Advertisement
  • ट्विंकल खन्ना ने शानदार टॉप के साथ प्रिंटेड शॉर्ट्स पहना था. फोटो: वरिंदर चावला.
    ट्विंकल खन्ना ने शानदार टॉप के साथ प्रिंटेड शॉर्ट्स पहना था. फोटो: वरिंदर चावला.
  • मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के बाहर जैकलीन फर्नांडीज स्पॉट की गईं. फोटो: वरिंदर चावला.
    मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के बाहर जैकलीन फर्नांडीज स्पॉट की गईं. फोटो: वरिंदर चावला.
  • मलाइका अरोड़ा अपनी योगा क्लास के बाद जल्दी में दिखीं. फोटो: वरिंदर चावला.
    मलाइका अरोड़ा अपनी योगा क्लास के बाद जल्दी में दिखीं. फोटो: वरिंदर चावला.
  • Advertisement
  • लारा दत्ता की झलक भी शहर में दिखाई दी. फोटो: वरिंदर चावला.
    लारा दत्ता की झलक भी शहर में दिखाई दी. फोटो: वरिंदर चावला.