ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, तस्वीरों में देखिए कैसे बढ़ती गई तल्खी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में बैठक के दौरान जमकर बहस हुई. इस बहस के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दुनिया यह देखकर के स्तब्ध रह गई. यह पूरा ड्रामा मीडिया के सामने हुआ. आइये देखते हैं इस पूरे वाकये को तस्वीरों की नजर से.
-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति की अगवानी की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सबकुछ ठीक था.
-
अगवानी के दौरान दोनों ने तस्वीरें भी खिंचवाई. यहां तक किसी को अंजाम का पता नहीं था.
-
इसी दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना एक हाथ जेलेंस्की के कंधे पर रखा और लगा कि सब कुछ ठीक है.
-
दोनों नेता मीडिया के जमावड़े के सामने साथ बैठे और इस दौरान दोनों देशों के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
-
शुरुआत में बातचीत सामान्य तरीके से आगे बढ़ी और इसमें कहीं से भी ज्यादा तल्खी नजर नहीं आई.
-
जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप को युद्ध अत्याचारों की तस्वीरें दिखाई और रूप के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में आए एक हत्यारे के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
-
जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को हत्यारा कहा तो ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगा दी.
-
डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमिर जेलेंस्की दोनों ही नेता एक दूसरे की बात से सहमत नहीं थे.
-
ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि उन्हें आभारी होना चाहिए कि युद्ध को समाप्त करवाया जा रहा है. साथ ही कहा कि हम जो महसूस कर रहे हैं, उसे निर्देशित करने की आप स्थिति में नहीं हैं.
-
इस दौरान मौजूद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की को अभद्र बता दिया.
-
ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आप लाखों लोगों की जिंदगी के साथ जुआ खेल रहे हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेल रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह यूक्रेन के लिए बहुत अपमानजनक है.
-
डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमिर जेलेंस्की के हाथ के इशारों से भी दोनों के बीच की तीखी बहस को समझा जा सकता है.
-
इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूसियों ने यूक्रेनी बच्चों को निर्वासित किया और उनके देश पर तीन साल के आक्रमण के दौरान युद्ध अपराध किए. इसे लेकर भी ट्रंप नाराज हो गए.
-
इस बहस के बीच अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत ओसाना मार्करोवा ने अपना सिर पकड़ लिया.
-
बहस के दौरान दोनों ही नेताओं की आवाज काफी ऊंची थी और दोनों एक दूसरे पर जमकर बरसते दिखाए दिए. इस दौरान दोनों की भाव भंगिमाएं काफी आक्रामक थीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement