नहीं रहे ट्रेजेडी किंग Dilip Kumar, 98 साल की उम्र में हुआ निधन

  • बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद 98 वर्ष की आयु में मुंबई के एक अस्पताल में उन्‍होंने अंतिम सांस ली.
    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद 98 वर्ष की आयु में मुंबई के एक अस्पताल में उन्‍होंने अंतिम सांस ली.
  • Advertisement
  • 11 दिसम्बर, 1922 को वर्तमान पाकिस्तान के पेशावर शहर में पैदा हुए दिलीप कुमार का बचपन का नाम 'मोहम्मद युसूफ़ ख़ान था. यह फोटो ट्विटर अकाउंट @Film History Pics से ली गई है.
    11 दिसम्बर, 1922 को वर्तमान पाकिस्तान के पेशावर शहर में पैदा हुए दिलीप कुमार का बचपन का नाम 'मोहम्मद युसूफ़ ख़ान था. यह फोटो ट्विटर अकाउंट @Film History Pics से ली गई है.
  • दिलीप कुमार ने युसूफ खालसा कॉलेस से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया हुआ है. फोटो: एएनआई
    दिलीप कुमार ने युसूफ खालसा कॉलेस से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया हुआ है. फोटो: एएनआई
  • दिलीप कुमार और सायरा बानों की उम्र में बड़ा अंतर था. दिलीप कुमार 44 के तो वहीं सायरा बानो सिर्फ 25 साल की थीं. यह फोटो दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट @TheDilipKumar से ली गई है.
    दिलीप कुमार और सायरा बानों की उम्र में बड़ा अंतर था. दिलीप कुमार 44 के तो वहीं सायरा बानो सिर्फ 25 साल की थीं. यह फोटो दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट @TheDilipKumar से ली गई है.
  • Advertisement
  • लंबी बीमारी के कारण आज सुबह साढ़े सात दिलीप कुमार अलविदा कह गए. अभिनेता को पिछले एक महीने में कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
    लंबी बीमारी के कारण आज सुबह साढ़े सात दिलीप कुमार अलविदा कह गए. अभिनेता को पिछले एक महीने में कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
  • दिलीप कुमार ने साल 1966 में अभिनेत्री सायरा बानों से शादी की थी. यह फोटो दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट @TheDilipKumar से ली गई है.
    दिलीप कुमार ने साल 1966 में अभिनेत्री सायरा बानों से शादी की थी. यह फोटो दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट @TheDilipKumar से ली गई है.
  • दिलीप कुमार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के अलावा पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज' से भी सम्मानित किया जा चुका है. यह फोटो दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट @TheDilipKumar से ली गई है.
    दिलीप कुमार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के अलावा पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-इम्तियाज' से भी सम्मानित किया जा चुका है. यह फोटो दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट @TheDilipKumar से ली गई है.
  • Advertisement
  • आपको बता दें कि अभिनेता दिलीप कुमार बेहतरीन गायिका लता मंगेश्‍कर को छोटी बहन मानते हैं. यह फोटो दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट @TheDilipKumar से ली गई है.
    आपको बता दें कि अभिनेता दिलीप कुमार बेहतरीन गायिका लता मंगेश्‍कर को छोटी बहन मानते हैं. यह फोटो दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट @TheDilipKumar से ली गई है.
  • v
    v