Yearender 2018: खेलों में बने कई रिकॉर्ड, भारत ने मनवाया अपना लोहा
                                        
                                        
                                            साल 2018 अगर खेलों के लिए खास न कहा जाए तो गलत होगा. इस साल कई रिकॉर्ड बने. क्रिकेट में मास्टर चेंजर माने जाने वाले विराट कोहली से लेकर राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में कई रिकॉर्ड बने, जिन्होंने भारत का लोहा मनवा दिया. आइए नजर डालते हैं खेलों के क्षेत्र में इस साल बने रिकॉर्ड पर.
- 
                                                यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2018 भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए शानदार रहा है. इस साल उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए. इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली 6 पारियों में 558 रन के स्कोर को पार करने में सफल रहे. यह किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में किसी भी बल्लेबाजी की ओर से बनाए गई सबसे बड़ी रनसंख्या है. इतना ही नहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे किए. इसके बाद पर्थ में खेले गए टेस्ट में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बने. विराट यहीं नहीं रूके वह विदेशी सरजमी पर 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने. यह कहना गलत नहीं होगा कि साल 2018 भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए शानदार रहा है. इस साल उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए. इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली 6 पारियों में 558 रन के स्कोर को पार करने में सफल रहे. यह किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में किसी भी बल्लेबाजी की ओर से बनाए गई सबसे बड़ी रनसंख्या है. इतना ही नहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे किए. इसके बाद पर्थ में खेले गए टेस्ट में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 25 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बने. विराट यहीं नहीं रूके वह विदेशी सरजमी पर 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने.
- 
                                                भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम के लिए ये साल बेहद खास रहा. इसका कारण उनका छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना रहा. मैरी कॉम पहले ही अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी हैं, लेकिन छठी बार गोल्ड पदक जीतने के बाद वह महिला बॉक्सिंग सेक्टर की क्वीन बन गई हैं. कॉम ने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 48 किलोग्राम की कैटेग्रिरी में 5-0 से हराकर ये ऐतिहासिक जीत हासिल की. भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम के लिए ये साल बेहद खास रहा. इसका कारण उनका छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनना रहा. मैरी कॉम पहले ही अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी हैं, लेकिन छठी बार गोल्ड पदक जीतने के बाद वह महिला बॉक्सिंग सेक्टर की क्वीन बन गई हैं. कॉम ने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 48 किलोग्राम की कैटेग्रिरी में 5-0 से हराकर ये ऐतिहासिक जीत हासिल की.
- 
                                                मनिका बत्रा के लिए भी यह साल खुशियां लेकर आया. मनिका राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली और एकमात्र भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं. मनिका बत्रा के लिए भी यह साल खुशियां लेकर आया. मनिका राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली और एकमात्र भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं.
- 
                                                अगर बात करें शूटिंग क्षेत्र की, तो राही सरनोबत का नाम न लेना शायद सही नहीं होगा. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए 18वें एशियाई खेलों में भारतीय महिला शूटर राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता. राही एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. यह राही का इस स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक है. अगर बात करें शूटिंग क्षेत्र की, तो राही सरनोबत का नाम न लेना शायद सही नहीं होगा. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए 18वें एशियाई खेलों में भारतीय महिला शूटर राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता. राही एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. यह राही का इस स्पर्धा में पहला स्वर्ण पदक है.
- 
                                                इस साल अनीष भानवाला ने कॉमनेवल्थ गेम्स 2018 में भारत के लिए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट का स्वर्ण पदक जीता. वे कॉमनवेल्थ गेम्स के भारत के सबसे कम उम्र के पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं. इस साल अनीष भानवाला ने कॉमनेवल्थ गेम्स 2018 में भारत के लिए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट का स्वर्ण पदक जीता. वे कॉमनवेल्थ गेम्स के भारत के सबसे कम उम्र के पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं.
- 
                                                इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित 18वें एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट ने महिला वर्ग में अपनी ताकत दिखाई. विनेश फोगाट ने 50 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता. विनेश ने जापानी प्रतिद्वंद्वी री युकी को 6-2 से चित कर पदक जिता. इस पदक को जीतते ही विनेश एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित 18वें एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट ने महिला वर्ग में अपनी ताकत दिखाई. विनेश फोगाट ने 50 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता. विनेश ने जापानी प्रतिद्वंद्वी री युकी को 6-2 से चित कर पदक जिता. इस पदक को जीतते ही विनेश एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई.
- 
                                                एशियन गेम्स 2018 में भारतीय एथलीट तेजिंदर पाल सिंह ने इतिहास रचते हुए गोला फेंक में भारत को स्वर्ण पदक जीता. मोगा के 23 वर्षीय तेजिंदर ने पांचवें प्रयास में 20.75 मीटर दूर गोला फेंककर एशियन गेम्स में नए रिकॉर्ड के साथ पहले नंबर पर कब्जा जमाया. एशियन गेम्स 2018 में भारतीय एथलीट तेजिंदर पाल सिंह ने इतिहास रचते हुए गोला फेंक में भारत को स्वर्ण पदक जीता. मोगा के 23 वर्षीय तेजिंदर ने पांचवें प्रयास में 20.75 मीटर दूर गोला फेंककर एशियन गेम्स में नए रिकॉर्ड के साथ पहले नंबर पर कब्जा जमाया.
- 
                                                इस साल नीरज चोपड़ा ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता. नीरज चोपड़ा खेलों के इतिहास में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें. इस साल नीरज चोपड़ा ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता. नीरज चोपड़ा खेलों के इतिहास में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें.
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement