ये हैं चुने गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की 5 खास बातें
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे. यूएस नेटवर्क्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में 'बड़ा फेरबदल' करते हुए रिपब्लिकन ट्रंप ने डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को आश्चर्यजनक रूप से पछाड़ दिया, और उनकी जीत में फ्लोरिडा, उत्तरी कैरोलिना तथा ओहायो जैसे अहम राज्यों में मिली जीत का महती योगदान रहा.
-
हम राष्ट्र का पुनर्निर्माण करेंगे और अमेरिका के सपने को नया आयाम देंगे.
-
लोगों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं सभी के सामने यह प्रण लेता हूं कि मैं हर अमेरिकी के लिए राष्ट्रपति बनूंगा.
-
ट्रंप के अनुसार, मैं पूरे विश्व को बताना चाहता हूं कि हम अमेरिका के हितों को सबसे आगे रखेंगे लेकिन हम अन्य देशों और सभी लोगों के हितों का भी ध्यान रखेंगे.
-
ट्रंप ने कहा, हम सभी देशों के साथ अच्छा संबंध बनाएंगे.
-
ट्रंप ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने अतीत में मुझे समर्थन नहीं दिया मैं उनका मार्गदर्शन के लिए उनके पास जाऊंगा.
Advertisement
Advertisement