नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये विदेशी मेहमान, यहां देखें मेहमानों की लिस्ट
रविवार 9 जून यानी आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस खास शपथ ग्रहण समारोह में न केवल देश के जाने-माने नेता बल्कि भारत के पड़ोसी देशों के कई नेताओं का भी आगमन होगा. भारत ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इन 7 देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है.
-
पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. रविवार 9 जून यानी आज पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह है. फोटो: एएनआई
-
इस समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. फोटो: एएनआई
-
शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए इन 7 देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है. फोटो: पीटीआई
-
श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम रानिल विक्रमसिंघे इस समारोह में शामिल होंगे. फोटो: एएनआई
-
मालदीव के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. मोहम्मद मुइज्जू को भी आमंत्रित किया गया है. फोटो: एएनआई
-
सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे. फोटो: पीटीआई
-
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी समारोह के लिए बुलावा आया है. फोटो: पीटीआई
-
मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम प्रविंद कुमार जगन्नाथ को भी निमंत्रित किया गया है. फोटो: एएनआई
-
इसी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड' भी शामिल होंगे. फोटो: पीटीआई
-
वहीं, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. फोटो: एएनआई
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement