झमाझम बरसात से देश में कहीं राहत तो कहीं आफत, तस्वीरों में देखें भारत का हाल

झमाझम बरसात से देश में कहीं राहत तो कहीं आफत, तस्वीरों में देखें भारत का हाल

  • इन दिनों असम बाढ़ से त्रस्त है. आम जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की नाव पर ही अपने परिजनों के लिए खाना बना रही है.
    इन दिनों असम बाढ़ से त्रस्त है. आम जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की नाव पर ही अपने परिजनों के लिए खाना बना रही है.
  • Advertisement
  • अरुणाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम सात जिलों में सड़क संपर्क टूट गया. साथ ही साथ जलभराव हो गया है, जिसके कारण लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है.
    अरुणाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम सात जिलों में सड़क संपर्क टूट गया. साथ ही साथ जलभराव हो गया है, जिसके कारण लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है.
  • दिल्ली में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कहीं जलभराव हो रहा है तो कहीं सड़कों पर जाम लग रहा है. कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो दिल्ली स्थित इंडिया गेट के सामने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
    दिल्ली में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कहीं जलभराव हो रहा है तो कहीं सड़कों पर जाम लग रहा है. कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो दिल्ली स्थित इंडिया गेट के सामने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.
  • यह तस्वीर जम्मू-कश्मीर के रामबान जिले का है. भयंकर बारिश के कारण यहां कई सड़कें प्रभावित हुई हैं. वहीं कई लोगों के घर ढह भी रहे हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि भूस्खलन के कारण एक घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.
    यह तस्वीर जम्मू-कश्मीर के रामबान जिले का है. भयंकर बारिश के कारण यहां कई सड़कें प्रभावित हुई हैं. वहीं कई लोगों के घर ढह भी रहे हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि भूस्खलन के कारण एक घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.
  • Advertisement
  • भयंकर बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिले प्रभावित हैं. यह तस्वीर यूपी के मथुरा जिले का है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे जलभराव के कारण लोगों को परेशानियां हो रही हैं.
    भयंकर बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिले प्रभावित हैं. यह तस्वीर यूपी के मथुरा जिले का है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे जलभराव के कारण लोगों को परेशानियां हो रही हैं.
  • यह तस्वीर पूर्वोवत्तर राज्य सिक्किम की है. भूस्खलन के कारण यहां की सड़कें खराब हो गई हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के विशेषज्ञों की एक टीम ने बुधवार को सिक्किम के मंगन जिले में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक सर्वेक्षण किया.
    यह तस्वीर पूर्वोवत्तर राज्य सिक्किम की है. भूस्खलन के कारण यहां की सड़कें खराब हो गई हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के विशेषज्ञों की एक टीम ने बुधवार को सिक्किम के मंगन जिले में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक सर्वेक्षण किया.
  • अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण सड़कें प्रभावित हुई हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क टूटने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है.
    अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण सड़कें प्रभावित हुई हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क टूटने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है.
  • Advertisement
  • यह तस्वीर नागालैंड की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है तेज हवा और भारी बारिश के कारण एक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. नगालैंड के कई इलाके ऐसी ही प्रभावित हुई हैं.
    यह तस्वीर नागालैंड की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है तेज हवा और भारी बारिश के कारण एक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. नगालैंड के कई इलाके ऐसी ही प्रभावित हुई हैं.
  • यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे बारिश से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. लोग बारिश से बचने के लिए छाता का इस्तेमाल कर रहे हैं.
    यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे बारिश से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. लोग बारिश से बचने के लिए छाता का इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि जान जरूरी है या शिक्षा? ये बिहार की राजधानी पटना की तस्वीर है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक क्लास में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. बारिश के कारण छत से पानी टपक रहा है, मगर पढ़ाई चालू है.
    इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि जान जरूरी है या शिक्षा? ये बिहार की राजधानी पटना की तस्वीर है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक क्लास में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. बारिश के कारण छत से पानी टपक रहा है, मगर पढ़ाई चालू है.
  • Advertisement