अपकमिंग मूवी 'इंडिया लॉकडाउन' की स्टार कास्ट दर्शन करने पहुंची मुंबई के सिद्धिविनायक मन्दिर
डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अपकमिंग मूवी 'इंडिया लॉकडाउन' की स्टार कास्ट प्रतीक बब्बर, आहाना कुमरा और श्वेता बासु प्रसाद मुंबई के सिद्धिविनायक मन्दिर में दर्शन करते नज़र आए. वहीं यह मूवी 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.
-
'इंडिया लॉकडाउन' की स्टार कास्ट प्रतीक बब्बर, आहाना कुमरा, श्वेता बासु प्रसाद और डायरेक्टर मधुर भंडारकर सिद्धिविनायक मन्दिर में दर्शन करने पहुंचे. -
एक्टर प्रतीक बब्बर इंडियन वियर में नज़र आए. -
मन्दिर में श्वेता बासु प्रसाद को भी ट्रेडिशनल वियर में देखा गया. -
प्रतीक बब्बर, आहाना कुमरा, श्वेता बासु प्रसाद कैमरा को पोज देते दिखे.
Advertisement
Advertisement