निफ्टी की कहानी : 1996 से 2017 के बीच निवेशकों का पैसा 10 गुना बढ़ा
एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 की नींव 1996 में रखी गई थी और उस वक्त इसकी बेस वैल्यू थी 1000. 21 साल बाद इसने 10 हजार का चमत्कारिक आंकड़ा छुआ. 21 सालों में निवेशकों का पैसा 10 गुना बढ़ गया.
-
साल 1996 में निफ्टी की बेस वैल्यू 1000 रखी गई थी. इसी साल यह लॉन्च हुआ था.
-
साल 2004 में इसने 2,000 का स्तर छुआ. आठ सालों में निवेशकों का पैसा डबल हो गया.
-
साल 2006 में निफ्टी ने पहली बार 3000 का स्तर छू लिया
-
निफ्टी ने साल 2006 में 4000 का स्तर छुआ. यह साल भारतीय शेयर मार्केट जगत में अपने आप में खास था.
-
साल 2007 में निफ्टी ने 5000 का स्तर छू लिया. घरेल और विदेशी फंडों की जोरदारी लिवाली का यह असर रहा
-
साल 2007 में निफ्टी ने 6000 का स्तर छू लिया. करीब 55 फीसदी की रैली रही
-
साल 2014 में निफ्टी ने 7,000 का स्तर छू लिया, पीएम मोदी के चुने जाने का यह असर देखा गया.
-
निफ्टी ने साल 2014 में 8000 का स्तर छुआ.
-
घरेलू शेयर बाजारों में देखी गई रैली जो साल 2013 से शुरू हुई थी, वह साल 2015 के पहले हिस्से तक जारी रही. निफ्टी ने 9000 का स्तर छुआ.
-
साल 2017 में निफ्टी ने 10,000 का स्तर छू लिया. जीएसटी लागू होने, मॉनसून के अच्छे रहने, आरबीआई के रेट कट की आशाओं के बीच निफ्टी ने 2017 में 10000 का स्तर छू लिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement