द ग्रे मैन प्रीमियर: इवेंट में धनुष, विक्की कौशल, जैकलीन समेत कई सितारों ने की शिरकत
धनुष की आने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रे मैन' के प्रीमियर पर, अभिनेता रेड कारपेट पर बेहद कूल स्टाइल में पहुंचे. वहीं विक्की कौशल और धनुष को एक साथ देखा गया. रूसो ब्रदर्स भी धनुष, विक्की और निर्देशक आनंद एल राय के साथ नज़र आए.
-
मुंबई में ‘द ग्रे मैन' प्रीमियर में धनुष व्हाइट कुर्ते और वेशती में पहुंचे. -
धनुष ने ‘द ग्रे मैन' के निर्देशक जो और एंथनी रूसो के साथ तस्वीर खिंचवाई. -
धनुष अपनी टीम के साथ कारपेट पर नज़र आए. -
इवेंट में विक्की कौशल ने ब्लैक सूट पहना था. -
धनुष और विक्की को बातचीत करते हुए देखा गया. -
दोनों एक साथ काफी एक्साइटेड लग रहे थे. -
इस इवेंट में जैकलीन फर्नांडीज बेहद खूबसूरत लग रही थीं. -
फिल्म के प्रीमियर के लिए अलाया एफ ने ब्लैक गाउन पहना था. -
इस कार्यक्रम में इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी शामिल हुए. -
रणदीप हुड्डा को स्टाइलिश अंदाज़ में देखा गया. -
रेड कारपेट पर विशाल भारद्वाज और विक्की कौशल एक साथ नज़र आए. -
निर्देशक विशाल भारद्वाज भी इवेंट में शामिल हुए. -
निर्देशक आनंद एल राय जो और एंथोनी रूसो और धनुष के साथ नज़र आए. -
इवेंट में फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर को भी देखा गया. -
‘आश्रम' फेम अदिति एस पोहनकर ने इवेंट के लिए व्हाइट ड्रेस पहनी थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement