Lohri 2023: देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है 'लोहड़ी' का त्यौहार, देखें तस्वीरें

Lohri 2023: 'लोहड़ी' के त्यौहार को पूरे देश में बड़े ही जोरो-शोरो से मनाया जाता है, लेकिन ‘लोहड़ी' सिख और पंजाबी समुदाय का विशेष पर्व होता है और इसकी धूम उत्तर भारत में सबसे अधिक देखने को मिलती है. इस साल 'लोहड़ी' 13 जनवरी को मनाई जाएगी.

  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अमृतसर में 'लोहड़ी' का उत्सव मनाते हुए. (फोटो एएनआई)
    गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अमृतसर में 'लोहड़ी' का उत्सव मनाते हुए. (फोटो एएनआई)
  • Advertisement
  • जालंधर के स्कूल में ‘लोहड़ी' पर्व के दौरान स्टूडेंट्स ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आए. (फोटो एएनआई)
    जालंधर के स्कूल में ‘लोहड़ी' पर्व के दौरान स्टूडेंट्स ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आए. (फोटो एएनआई)
  • वहीं स्टूडेंट्स अग्नि के आगे नाचते-गाते भी नज़र आए. (फोटो एएनआई)
    वहीं स्टूडेंट्स अग्नि के आगे नाचते-गाते भी नज़र आए. (फोटो एएनआई)
  • इस साल 'लोहड़ी' त्यौहार के चलते बाज़ारों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है. (फोटो पीटीआई)
    इस साल 'लोहड़ी' त्यौहार के चलते बाज़ारों में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है. (फोटो पीटीआई)
  • Advertisement
  • नागपुर में लोहड़ी उत्सव समारोह में पारंपरिक पोशाक में नज़र आईं महिलाएं. (पीटीआई फोटो)
    नागपुर में लोहड़ी उत्सव समारोह में पारंपरिक पोशाक में नज़र आईं महिलाएं. (पीटीआई फोटो)
  • जम्मू के बाहरी इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लोहड़ी का त्योहार मनाते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने डांस किया. (पीटीआई फोटो)
    जम्मू के बाहरी इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लोहड़ी का त्योहार मनाते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने डांस किया. (पीटीआई फोटो)