मिलिए बॉलीवुड के 'फन्ने खां' अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय से
                                        
                                        
                                            ऐश्वर्या राय बच्चन, करण जौहर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' के बाद एक बार फिर फिल्मों में नजर आने वाली हैं. ऐश्वर्या, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आएंगे.
- 
                                               
 
                                                     इस फिल्म में ऐश्वर्या और अनिल के अलावा दिव्या दत्ता और राजकुमार राव नजर आएंगे. - 
                                               
 
                                                     ऐश्वर्या यहां फिल्ममेकर ओमप्रकाश मेहरा के साथ नजर आईं. - 
                                               
 
                                                     यहां अनिल भी नजर आए. बता दें कि अनिल कपूर और ऐश्वर्या फिल्म 'ताल' और 'हमारा दिल आपके पास है' में साथ नजर आ चुके हैं. - 
                                               
 
                                                     दिव्या दत्ता भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. 
Advertisement
                                                            Advertisement