टाटा मैराथन 2025 : बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर रोड पर भागे पार्टिसिपेंट्स, देखें PICS

टाटा मुंबई मैराथन में नए चैंपियन उभरे, जब इरीट्रिया के बेरहेन टेस्फे ने रविवार को पुरुषों का एलीट खिताब जीता, जबकि केन्या की जॉयस चेपकेमोई टेले ने महिलाओं में जीत हासिल की.

  • मुंबई में आज सुबह टाटा मुंबई मैराथन का आयोजन किया गया था.
  • Advertisement
  • इस दौरान यहां कई सारे लोग हिस्सा लेने के लिए पहुंचे.
  • इस दौरान यहां पर गीतकार गुलजार भी नजर आए.
  • मैराथन के लिए लोग बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर भी भागते हुए नजर आए.
  • Advertisement
  • मैराथन में बेरहेन टेस्फे ने पुरुषों का एलीट खिताब जीता.
  • वहीं, केन्या की जॉयस चेपकेमोई टेले ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया.
  • भारतीयों में अनीश थापा (2:17:23) पुरुषों में प्रथम स्थान पर रहे.
  • Advertisement
  • वहीं, महिलाओं में निरमाबेन ठाकोर (2:50:06) ने अपना खिताब बरकरार रखा.
  • इस मैराथन में कई दिव्यांगजनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
  • मैराथन के दौरान मुंबइकर्स में खासा उत्साह और ऊर्जा देखने को मिला.
  • Advertisement