Rukhmabai बनीं एक्ट्रेस के सांवले रंग का उड़ चुका मजाक
इंडिया की पहली लेडी डॉक्टर रहीं रख्माबाई राऊत की 153 जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. Google ने यह भी बताने की कोशिश की है कि भारतीय महिलाओं के इतिहास में रख्माबाई कितना अहम स्थान रखती हैं. यही नहीं, भारत की पहली लेडी डॉक्टर की याद में मराठी में एक फिल्म भी बनकर तैयार है.
-
‘डॉक्टर रख्माबाई' नाम की इस फिल्म को अनंत नारायण महादेवन ने डायरेक्ट किया है. रख्माबाई की किरदार मंजी हुई अदाकारा तनिष्ठा चटर्जी निभा रही हैं.
-
42 वर्षीय तनिष्ठा पुणे की रहने वाली हैं. वे 2003 से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.
-
चटर्जी की पहली जर्मन फिल्म 'शैडो ऑफ़ टाइम' बेहद सफल फिल्म रही थी. आखिरी बार वे ब्रेट ली के साथ फिल्म 'अनइंडियन' में नजर आई थीं.
-
तनिष्ठा कई हिंदी, अग्रेंजी और बंगाली भाषा की फिल्मों से जुड़ चुकी हैं. 2015 में आई फिल्म 'पार्च्ड' में तनिष्ठा की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था.
-
अजय देवगन प्रोडक्शन्स की इस फिल्म में तनिष्ठा ने रानी नाम की ग्रामीण महिला का दमदार किरदार निभाया था, फिल्म में वह राधिका आप्टे के साथ बोल्ड भी हुई थीं.
-
'पार्च्ड' को दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा बेहद सराहा गया था. लेकिन फिल्म से ज्यादा तनिष्ठा इसके प्रमोशन के दौरान सुर्खियों में आई थीं. दरअसल, टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में उन्हें काली-कलूटी कह दिया गया था. रंगभेद का शिकार हुईं तनिष्ठा ने तब ट्विटर पर शो के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
-
मामला इतना बढ़ गया कि राष्ट्रीय महिला आयोग भी इसमें कूद पड़ा और आखिरकार चैनल को माफी मांगनी पड़ी थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement